Wednesday 18 May 2016

Verb - to be



Verb - to be                 


is, am, are, was, were, will, shall  / Be V1, Been V3

Note :> यदि वाक्य में कोई काम नहीं हो रहा है, कोई वर्ब नहीं है पर केवल “होना” का भाव/बोध दिया गया है तब इसका  प्रयोग होता है.



जैसे, 

राम एक विद्यार्थी है. –  Ram is a student. /


आप ईमानदार हैं. – You are honest. /


राकेश धनी होगा.- Rakesh will be rich.


आपको परिश्रमी होना चाहिए. -> You must be laborious. /


उसे आज्ञाकारी होना चाहिए. -> He ought to have been obedient.


राम ईमानदार है. -> Ram is honest. /


राम ईमानदार था. -> Ram was honest./


 राम ईमानदार होगा.-> Ram will be honest.


 


कभी कभी इन वाक्यों में (होता है, रहता है, या लगता है) आ जाता है परन्तु भाव उपर्युक्त ही रहता है. जैसे.

कौवा काला होता है. -> The crow is black. /


 दूध सफ़ेद होता है. -> Milk is white. /  


 विद्यार्थी परिश्रमी होते हैं. ->  Students are laborious.


जाड़े में रातें ठंडी होती है.-> Nights are cold in winter./

  चीनी मीठी लगती है -> Sugar is sweet.

No comments:

Post a Comment